Video : पश्चिम बंगाल में नहीं सुनी जा रही जनता की आवाज, जानें मीनाक्षी लेखी ने क्यों कहा?
पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव पर केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा, सिर्फ भाजपा के नेताओं पर हमला नहीं हो रहा, वहां (पश्चिम बंगाल) की जनता की आवाज नहीं सुनी जा रही है। वहां कोर्ट के आर्डर का सम्मान नहीं रखा जा रहा है। पश्चिम बंगाल में जो स्थिति पैदा की जा रही है वो अराजक तत्व हैं जो देश-दुनिया को अपने तरीकों से चलाना चाहते हैं...लोकतांत्रिक व्यवस्था में न्यायपूर्ण तरीके से चुनाव होना ही लोकतांत्रिक व्यवस्था है।