Dangal Movie Review: ‘दंगल’ ने समाज में छोड़ी अमिट छाप
बॉलीवुड को 'चिल्लर पार्टी' और 'भूतनाथ रिटर्नस' जैसी सफल फिल्में दे चुके निर्देशक नितेश तिवारी अब आमिर खान स्टारर फिल्म 'दंगल' लेकर आए हैं। उन्होंने इसमें महिलाओं पर आधारित कुश्ती पर फोकस किया है और नितेश ने फिल्म को सफल बनाने के लिहाज से हर संभव प्रयास भी किया है।