Nora Fatehi: दिलबर-दिलबर,ओ साकी-साकी और कमरिया जैसे हिट गानों के बाद नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने एक बार फिर अपने डांस मूव्स से इंटरनेट का पारा हाई कर दिया है। लेटेस्ट वायरल वीडियो में एक्ट्रेस को रैपर “यो यो हनी सिंह” के ‘पायल’ सॉन्ग पर जोरदार ठुमके लगाते देखा जा सकता है।
‘बेली डांसर’ नोरा के डांस मूव्स को देख फैंस उतावले हो रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो के कमेंट सेक्शन में लिखा- ‘ओह माय गॉड- कत्लेआम’, एक दूसरे यूजर ने लिखा- ‘उफफफ्फ़ इसे नोरा से बेहतर कोई नहीं कर सकता।’
देखें वीडियो-
यह भी पढ़ें: फेमस म्यूजिक आइकन की चली गई आंखों की रोशनी, ‘काम’ को लेकर बताई लाचारी