‘इंदु सरकार’ को गांधी परिवार या किसी से और से नहीं है NOC की जरूरत : पहलाज निहलानी
सेंसर बोर्ड अध्यक्ष पहलाज फिल्म 'इंदु सरकार' के ट्रेलर को देखर बेहद रोमांचित हैं। उनका कहना है कि 'इंदु सरकार' को कांग्रेस या गांधी परिवार के किसी सदस्य से एनओसी लेने की जरूरत नहीं है। निहलानी ने कहा, '''इंदु सरकार' के ट्रेलर में इंदिरा गांधी या संजय गांधी या किसी और का जिक्र नहीं है।