इटावा. उत्तर प्रदेश के इटावा मुख्यालय पर स्थापित प्रतिष्ठित सेंट मेरी इंटर कॉलेज की मान्यता खतरे में पड़ती हुई नजर आ रही है। असल में इटावा के मुख्य विकास अधिकारी ने इस कॉलेज की मान्यता खत्म करने की संस्तुति सीबीएससी बोर्ड से की है। क्योंकि कॉलेज निशुल्क एंव अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 12(1)(ग) का उल्लंघन कर अलाभित समूह एंव दुर्बल वर्ग के चयनित बच्चों को शिक्षा से वचिंत करने का दोषी पया गया है। मुख्य विकास अधिकारी इटावा ने सेंटी मेरी इंटर कॉलेज की मान्यता प्रत्याहरण करने की कार्रवाई के लिए चैयरमैन सीबीएसई को संस्तुति की है। इस कॉलेज में प्रारंभिक शिक्षा हासिल कर शीर्ष में पहुंचने वालों मे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी शामिल हैं।