25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फर्रुखाबाद

वाहन चोर गिरोह का खुलासा, 2 अभियुक्त गिरफ्तार, 10 बाइक बरामद

पांच मिनट में चुरा लेते थे कोई भी बाइक।  

Google source verification

फर्रुखाबाद. एसपी के आदेश पर जिले में वाहन चोरों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत स्वाट टीम व शहर कोतवाली पुलिस ने मिलकर वाहन चोर गिरोह के दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से दस बाइकें बरामद की हैं।
एसपी अतुल शर्मा ने खुलासा करते हुए बताया कि पकड़े गए अपराधियो से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि चार पाँच लोगों का गिरोह है। हमारे गिरोह का मुखिया शैलेन्द्र उर्फ डब्बू है। वह वाहन चोरी में कई बार जेल जा चुका है। वह घूम घूम कर बिना नम्बर की बाइक चुरा कर फर्जी तरीके से कागज बनाकर सस्ते दामों में लोगों को बेच देता है। उन्होंने यह गाडिय़ां बेचने के लिए एकत्र की गई थी।
एसपी ने कहा कि जो सरगना फरार हो गया उसको पकडऩे के लिए टीम लगी हुई है, उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा। इन दोनों आरोपियों को जेल भेजा रहा है।
पकड़े गए चोरों ने बताया कि हम लोग अपनी गाड़ी से भीड़ भाड़ वाले इलाकों में जाते हैं। जैसे बैंक, अस्पताल, गेस्ट हाउस आदि स्थानों पर अपनी बाइक खड़ी करके उसके पास खड़ी बाइकों को देखते थे, उसके बाद उसका लॉक तोड़कर मैन स्विच हटाकर आराम से वहां से लेकर चले जाते हैं। यह सब काम करने में पांच मिनट का समय लगता है।

जिले से चोरों द्वारा चुराई गई बाइक एक भी बरामद नहीं
पुलिस का वाहन चोरों के साथ जो बाइक बरामद करते हैं। कई सालों में पुलिस द्वारा सैकड़ों वाहन गिरोह का खुलासा किया शायद ही किसी गिरोह के पास से जिले में चोरी की गई बाइक बरामद हुई हो, लेकिन हर थाने में हजारों बाइके सड़ रही हैं, उनकी समय रहते नीलामी भी नहीं कराई जाती है। आखिर जिले से चोरी की गई बाइकें जाती हैं यह किसी चोर ने नहीं बताया न ही कभी पुलिस इस बात का खुलासा कर पाई, न ही बता पाती है बाइक जाती कहां है। पुलिस का खेल वह खुद जाने या पकड़े गए चोर ही बता सकते हैं। जिस प्रकार से जिले के एसपी अतुल शर्मा रोज एक खुलासा कर रहे हैं। क्या वह अपनी पुलिस से जिले से चोरी की गई बाइकों को बरामद करा पायेंगे।