नई दिल्ली । रूस ने बीते दो मैचों में जो आक्रामकता दिखाई तो वहीं कहीं न कहीं उरुग्वे के डिफेंस के सामने कमजोर पड़ रही थी क्योंकि मेजबान टीम अपने मौकों को फिनिश नहीं कर पा रही थी। वहीं उरुग्वे का डिफेंस तो अच्छा कर रहा था उसकी आक्रामण पंक्ति भी रूस पर हावी थी। उसे 10वें मिनट में फ्री किक मिली जिसे लुइस सुआरेज ने गोल में बदल कर उरुग्वे को 1-0 से आगे कर दिया। यह सुआरेज का 52वां अंतर्राष्ट्रीय गोल था। एक गोल से पिछड़ने के बाद भी रूस के खेल का स्तर गिरा नहीं था। वह उसी लय में खेल रही थी।आइये देखते हैं फीफा टीवी के सौजन्य से यह वीडियो ।