Honor 10 को लंदन में 15 मई को लॉन्च किया जा रहा है। इसके बाद भारत में यह ग्राहकों के लिए 16 मई से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध रहेगा। गौरतलब है कि हाल ही में इस फोन को चीन में लॉन्च किया गया था, जहां 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 2,599 चीनी युआन (27,400 रुपए) है और 128 जीबी वाला वेरिएंट की कीमत 2,999 चीनी युआन (31,600 रुपए) रखी गई है। माना जा रहा है कि भारत में इसकी कीमत 31,600 रुपए हो सकती है। इसके फ्रंट में आईफोन X जैसा नॉच दिया गया है। Honor 10 में 5.8 इंच का डिस्प्ले है और फोटोग्राफी के लिए रियर में 16 व 24 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए है, जबकि सेल्फी के लिए 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 3400 एमएएच की बैटरी दी गई है।