नई दिल्ली: Honor ने चीन में Honor Play और Honor 9i स्मार्टफोन के साथ ही Honor Clear हेडफोन कोे भी लॉन्च किया है। इस हेडफोन के नीचे हार्ट रेट सेंसर है, जो इसे अलग बनाता है। साथ ही यह हेडफोन हाई रिजॉल्यूशन ऑडियो प्लेबैक के लिए सर्टिफाइड है। वहीं यह हेडफोन 40,000Hz की फ्रीक्वेंसी रेंज को भी सपोर्ट करेगा। इस हेडफोन के फीचर और कीमत की जानकारी के लिए वीडियो देखें…