Samsung Foldable स्मार्टफोन समेत Galaxy S10 सीरीज के तीन स्मार्टफोन लॉन्च किया है। सैमसंग Foldable फोन को खुलने पर टैबलेट बन जाता है। ये हैंडसेट 4.6 इंच के डिस्प्ले के साथ एक स्मार्टफोन की तरह काम करता है, वहीं इसे खोलने पर यह 7.3 इंच का टैबलेट बन जाता है। वहींं कंपनी ने Galaxy S10,Galaxy S10 प्लस और Galaxy S10E भी पेश किया गया है।