कोपरा. छत्तीसगढ़ गरियाबंद जिला कोपरा में श्री कोपेश्वरनाथ बाल कल्याण समिति द्वारा संचालित स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती के अवसर पर नवप्रवेशी बच्चों का विद्यारम्भ संस्कार यज्ञ हवन पूजन कर किया गया। बता दें कि विद्यालय की नींव 2 जुलाई 1998 में रखी गई थी।
शुरुआत में विद्यालय कक्षा अरुण से पंचम तक संचालित हो रही थी। जो ग्रामवासियों व समाज के सहयोग तथा कोपेश्वरनाथ बाल कल्याण समिति के प्रयास से आज कक्षा अरुण से द्वादस तक संचालित हो रहा है। विद्यालय को प्रारंभ करने में प्रथम प्रधानाचार्य अवध राम सिन्हा, आचार्य पुरुषोत्तम यादव, मुकेश सेन का श्रीफल, गमछा व कलम भेंटकर सम्मान किया गया। साथ ही रजत जयंती के प्रारंभ में नव प्रवेशी भैया-बहनों का विद्यारम्भ संस्कार ग्राम के गायत्री प्रज्ञा मण्डल कोपरा के दीदी यामिनी यादव, सीमा साहू, दीपा साहू द्वारा पूजन यज्ञ हवन के द्वारा कराया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के व्यवस्थापक रूपनारायण साहू, पूर्व अध्यक्ष सोमन लाल ध्रुव, विद्यालय के प्राचार्य गौरी शंकर साहू, प्रधानाचार्य कमलेश यादव, आचार्य युवराज निषाद, यमृतश साहू, शिद्धि साहू, मीन साहू, कालिन्द्री पटेल, भाग्यश्री सेन, अभिभावक में राजू पटेल, रमेश सेन, भूपेंद्र साह, नागेश सेन, शंकर तारक आदि उपस्थित थे।