शराब के नशे में पुलिस को लूट की झूठी सूचना देना एक एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। पुलिस ने इसके खिलाफ कार्रवाई कर दी है। घटनाक्रम के मुताबिक मुरादनगर थाना क्षेत्र में रहने वाले शेखर रघुवंशी का बेटा घर से कुछ पैसे घरेलू कार्य के लिए उठा ले गया था। इस पर शेखर ने पुलिस को फोन करके कह दिया उसके साथ पांच लाख रुपये की लूट हो गई है। पुलिस ने जांच की तो मामला फर्जी निकला। अब मुरादनगर पुलिस ने शेखर रघुवंशी के खिलाफ कार्रवाई की है। झूठी सूचना देने के आरोप में मामला दर्ज किया है।