गाजीपुर. यूपी के गाजीपुर में मुलायम सिंह यादव के दीर्घायु के लिए नवापुरा मोहल्ले के दुर्गा, शिव, साईं मंदिर पर समाजवादी युवाओं ने मुलायम सिंह यादव के 80 जन्मदिन धूमधाम से मनाया। जन्मदिन के मौके पर समाजवादी युवा कार्यकर्ताओं ने पुर विधि विधान के साथ नेता जी के दीर्घायु होने के लिए हवन पूजा किया। हवन पूजन के कार्यक्रम में सपा जिलाध्यक्ष नन्हकू यादव भी मौजूद रहे। समाजवादी युवाओं ने हवन पूजन के साथ मंदिर प्रांगण में जमकर नारे भी लगाए। कार्यकर्ता आमतौर पर जन्मदिन का कार्यक्रम पार्टी कार्यालय पर मनाया जाता है। ग़ाज़ीपुर के मंदिर में जन्मदिन मनाकर कार्यकर्ताओं ने एक नया संदेश देने को कोशिश की है।