6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गाजीपुर

गाजीपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा यह माफिया…

गिरफ्तार बदमाश सैदपुर क्षेत्र के पाण्डेयपुर गांव निवासी भानू पांडे उर्फ दीपक पाण्डेय तथा राजनपुर ग्राम निवासी तोयज यादव उर्फ चुलबुल पाण्डेय

Google source verification

गाजीपुर. जनपद पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। सैदपुर थाना क्षेत्र के एकौझी पुलिया के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर सैदपुर थाने की पुलिस ने क्षेत्र के एकौझी पुलिया पर नाकेबंदी की। पुलिस घात लगाकर बैठी हुई थी तभी भीमापार की ओर से दो मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए। पुलिस टीम ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। अपने को बचाते हुए पुलिस टीम ने दौड़ाकर दो व्यक्तियों को पकड़ लिया, जबकि एक फरार होने में सफल रहा। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान सैदपुर क्षेत्र के पाण्डेयपुर गांव निवासी भानू पांडे उर्फ दीपक पाण्डेय तथा राजनपुर ग्राम निवासी तोयज यादव उर्फ चुलबुल पाण्डेय के रूप में हुई है। उन्होंने बताया पुलिस, 26 मई को देवनाथ की हत्या के मामले में इनकी तलाश कर रही थी। गिरफ्तार बदमाशों के पास से दो अदद असलहा तथा कई कारतूस बरामद हुए हैं। इस हत्या के मामले में एक आरोपी योगेंद्र फरार है, जिसने अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए इन दोनों को 1.5लाख में हत्या की सुपारी दी थी। हत्या के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था, लेकिन जांच के दौरान मामले में इनकी संलिप्तता के सुराग मिले थे। पुलिस के अनुसार योगेंद्र जब महज दो वर्ष का था, तब उसके पिता की हत्या कलकत्ता में हुई थी। इसके लिए वह मृतक देवनाथ को दोषी मानताथा। इसीका बदला लेने के लिये योगेंद्र ने सुपारी देकर देवनाथ की हत्या कराई थी।