घर में बहू भोज का कार्यक्रम था। छोटा भाई तमंचा लेकर बार बालाओं के साथ डांस कर रहा है। किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय हुई।और युवक की तलाश शुरू कर दी। कुछ ही घंटों में पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
बड़े भाई की शादी संपन्न होने के बाद घर पर बहुभुज कार्यक्रम था। छोटे भाई बार बालाओं के साथ तमंचा लहराते हुए डांस कर रहा था। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
गोंडा जिले के वजीरगंज थाना के गांव सराय खत्री में बड़े भाई की शादी के बाद घर पर बहू भोज का कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम में उसका छोटा भाई, अवैध असलहे के साथ तमंचा लहराते हुए बार बालाओं के साथ डांस करता नजर आ रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया है। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि गोंडा में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। जिसकी जांच कराई गई यह वीडियो वजीरगंज थाना क्षेत्र से संबंधित है। सर्विस लांस और सोशल मीडिया सेल के माध्यम से जांच कराई गई। जांच के दौरान पता चलने पर युवक रितेश चौहान उम्र 20 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। हाथ में जो असलहा दिख रहा था उसकी भी जानकारी की जा रही है। जल्द ही असलहा बरामद कर आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर जेल भेज दिया
जाएगा।