गोण्डा. जिले के प्रभारी मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने शनिवार को पदयात्रा की शुरुआत की। वही उनके साथ कैसरगंज सांसद व जिले कि विधानसभाओं से आए विधायक भी मौजूद रहे। इस दौरान भारत माता की जय और वंदे मातरम का नारा लगाते हुए 100 मीटर लंबे तिरंगे को शहर के अलग-अलग हिस्सों में घुमाते हुए लोगों को नागरिकता कानून के विषय पर जागरूक किया गया। इस दौरान रामलीला मैदान में जनसभा का आयोजन किया गया जहां प्रभारी मंत्री विपक्ष पर जमकर बरसे।