गोरखपुर। होली सारी रंजिशों को भुलाने का पर्व है लेकिन होली के बहाने पुरानी रंजिश में एक युवक की हत्या कर दी गई है। घर में अकेले युवक को पाकर हत्यारों ने गला दबाकर युवक को मार डाला। इस हत्याकांड को आशनाई से भी जोड़कर देखा जा रहा। मामला सहजनवां क्षेत्र का है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस कुछ भी कहने की बात कह रही। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
सहजनवां क्षेत्र के चडराव गांव में शुक्रवार को मंजीत नामक एक युवक की हत्या कर दी गई। होली की रात में हुई इस हत्या की जानकारी परिवारीजन को शनिवार की सुबह हुई। घर के बारामदे में युवक की गला दबाकर हत्या की गई है। सुबह जब मृतक के छोटे भाई ने बारामदे में शव पड़े देखा तो शोर मचाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस हत्याकांड के पीछे कुछ लोग पुरानी रंजिश तो कुछ लोग आशनाई मुख्य वजह बता रहे हैं।