MP News: ग्वालियर के चेतकपुरी में बारिश ने प्रशासन के दावों की पोल खोल दी है। यहां 19 करोड़ की लागत से बनी सड़क का बुरा हाल है। बारिश के चलते ये सड़क लगातार धंस रही है। सड़क पर बड़े-बड़े गढ्ढे हो गए हैं। आने-जाने वाले वाहनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अब तक इस मामले में एक उपमंत्री को निलंबित किया जा चुका है। साथ ही कार्यपालन यंत्री व सहायक यंत्री को नोटिस थमाया गया है। सड़क की जांच के लिए कलेक्टर की ओर से कमेटी भी गठित की गई है।