ग्वालियर। दो दिवसीय जिला स्तरीय करियर अवसर एवं रोजगार मेला शुक्रवार से शुरू हो गया है। विधायक मुन्नालाल गोयल के मुख्य आतिथ्य एवं महापौर विवेक नारायण शेजवलकर की अध्यक्षता में मेले का उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर कलेक्टर भरत यादव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। शहर के शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय प्रांगण में दीनदयाल अंत्योदय योजना एवं राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत लगाए गए दो दिवसीय रोजगार मेला में निजी क्षेत्र की 22 कंपनियां शिक्षित बेरोजगारों को नौकरी देने आईं हैं।
साथ ही विद्यार्थियों को कैरियर मार्गदर्शन एवं स्वरोजगार देने के लिए 16 विभागों की प्रदर्शनी भी लगी है। रोजगार मेले का आयोजन जिला प्रशासन,नगर निगम,आदर्श विज्ञान महाविद्यालय व रोजगार कार्यालय की संयुक्त भागीदारी से किया गया है।