12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हमीरपुर

अमेरिका से आये दम्पति में कोरोना के लक्षण मिलने से मचा हडकम, डाक्टर ने दिया बयान

हमीरपुर जिले में अमरीका से आये दंपत्ति में कोरोना के लक्षण मिलने से हड़कम्प मच गया है।

Google source verification

हमीरपुर. हमीरपुर जिले में अमरीका से आये दंपत्ति में कोरोना के लक्षण मिलने से हड़कम्प मच गया है । स्वास्थ्य विभाग ने दम्पत्ति के रक्त सैम्पल को जांच के लिये लखनऊ भेज दिया है। दोनों को कड़ी निगरानी में रख कर जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

हमीरपुर ज़िले के एक गाँव का रहने वाला दम्पत्ति 5 मार्च को होली मानाने के लिये हमीरपुर आया था। दोनों ने खुद को कोरोना संक्रमित होने के अंदेशे के चलते लखनऊ के हेल्प लाइन नंबर पर फोन कर जानकारी दी थी। इस पर हमीरपुर ज़िले के सीएमओ ने एक टीम भेज कर इस दम्पत्ति के सैम्पल लिए और जांच के लिये भेज दिे। दोनों को गहन निगरानी में रखा गया है। हमीरपुर के सीएमओ ने बताया कि पति स्वस्थ लग रहा है पर पत्नी को संक्रमण की संभावना है। दोनों पर नजर रखी जा रही है और जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

ज़िले में दम्पत्ति को कोरोना संक्रमण की जानकारी होने पर ज़िले में हड़कम्प मचा हुआ है। स्वस्थ्य विभाग ने इस दम्पत्ति की सुरक्षा के लिये दोनों की पहचान गुप्त रख कर उनका उपचार शुरू कर दिया है।