हमीरपुर. जेल महकमे में उस वक़्त हडकंप मच गया जब हमीरपुर के जिलाधिकारी और एसपी लाव लश्कर के साथ अचानक जेल पहुंच गए और सभी बैरकों की तलाशी शुरू कर दी। हमीरपुर जेल में तमाम अपराधियों के साथ ही एनसीआर का कुख्यात अपराधी सुंदर भाटी के साथ ही हमीरपुर के बाहुबली पूर्व विधायक अशोक सिंह चंदेल भी बंद हैं। इनकी वजह से हमीरपुर जेल हमेशा चर्चा में बनी रहती है। हमीरपुर जेल का औचक निरिक्षण भी सिर्फ इसी वजह से था कि कहीं हमीरपुर जेल के अन्दर मोबाइल, हथियार या कोई और आपत्तिजनक चीजें न उपलब्ध हों। जिलाधिकारी का कहना है की यह रूटीन निरिक्षण था।