19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हनुमानगढ़

दो मंजिल इमारत का होगा नया बस स्टैंड, ड्राइंग तैयार

दो मंजिल इमारत का होगा नया बस स्टैंड, ड्राइंग तैयार - बस स्टैंड में डिपो के लिए जगह निर्धारित - नगर परिषद अब रोडवेज आगार को भेजेगी प्रोपोजल हनुमानगढ़. नगर परिषद ने नए बस स्टैंड की ड्राइंग तैयार करवा ली है। अबोहर बाइपास पर प्रस्तावित नए बस स्टैंड में रोडवेज डिपो के लिए भी जगह का निर्धारण किया गया है।

Google source verification

दो मंजिल इमारत का होगा नया बस स्टैंड, ड्राइंग तैयार

– बस स्टैंड में डिपो के लिए जगह निर्धारित

– नगर परिषद अब रोडवेज आगार को भेजेगी प्रोपोजल

हनुमानगढ़. नगर परिषद ने नए बस स्टैंड की ड्राइंग तैयार करवा ली है। अबोहर बाइपास पर प्रस्तावित नए बस स्टैंड में रोडवेज डिपो के लिए भी जगह का निर्धारण किया गया है। खास बात यह है कि प्रस्तावित नए बस स्टैंड की इमारत दो मंजिला बनेगी। इसमें वाहनों की पार्किंग की अलग से व्यवस्था होगा और तकरीबन सौ से अधिक दुकानें भी बनेंगी। आधुनिक तकनीक से बनने वाले नए बस स्टैंड के निर्माण को लेकर नगर परिषद प्रोपोजल बनाने में लगी हुई है। जल्द ही अंतिम रूप देकर सहमति के लिए रोडवेज आगार के अधिकारियों को भी भेजेगी। नगर परिषद से मिली जानकारी के अनुसार बाइपास पर प्रस्तावित बस स्टैंड में अलग से डिपो का निर्माण होगा। इस जगह का आवंटन निशुल्क होगा। इसके बदले में नगर परिषद रोडवेज डिपो की जगह हैंडओवर करने का प्रस्ताव डिपो के अधिकारियों को भेजेगी। अगर रोडवेज आगार के अधिकारी इस पर सहमति देते हैं तो इस प्रोपोजल के बजट को लेकर नगर परिषद के अधिकारी मंथन करेंगे। ऐसा होगा नया बस स्टैंड नए बस स्टैंड का निर्माण 41275 स्केयर मीटर एरिया में भी होगा। ग्राउंड फ्लोर 1708 स्केयर मीटर का होगा। फस्र्ट फ्लोर 1312 स्केयर मीटर एरिया का होगा। वर्कशॉप 303 स्केयर मीटर, पेट्रोल पंप 487 स्केयर मीटर, एटीएम, चालक विश्राम गृह, सिक्योरिटी कक्ष, सार्वजनिक शोचालय- 200 स्केयर मीटर एरिया, बस पार्किंग वाली जगह 8248 स्केयर मीटर एरिया, बस टर्मिनल 12258 स्केयर मीटर में होगा। इसके अलावा नगर परिषद ने आय का साधन करते हुए वाणिज्य ब्लॉक का निर्माण भी करेगी। ग्राउंड फ्लोर पर 3215 स्केयर मीटर में वाणिज्य ब्लॉक होगा और इसी तरह फस्र्ट फ्लोर होगा, दोनों फ्लोर पर कुल 112 दुकानें कटेंगी। नगर परिषद ने दावा किया कि हनुमानगढ़ के नए बस स्टैंड को दिल्ली के कश्मीरी गेट बस स्टैंड की तरह रूप दिया जाएगा। बिना प्लानिंग के काट दिए 173 पेड़ उधर, रोडवेज ने डिपो में ही बस स्टैंड का संचालन करने की कवायद शुरू करते हुए 173 पेड़ कटवा दिए। बस रोडवेज के पास बस स्टैंड के निर्माण के लिए बजट नहीं है। 2022 में नगर परिषद ने इसी रोडवेज डिपो में बस स्टैंड का संचालन करने का सुझाव देते हुए पत्र लिखा था। लेकिन अधिकारियों ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया था। नगर परिषद ने रोडवेज को पत्र लिखा कर सुझाव दिया था कि बस स्टैंड को रोडवेज डिपो में शिफ्ट किया जा सकता है। उस वक्त लिखे गए पत्र में रोडवेज डिपो में निर्माण कार्य नगर परिषद की ओर से करवाने की बात लिखी गई थी। इसका अलावा इसका रख-रखाव भी नगर परिषद की ओर से किए जाने पर सहमत थी। इससे पूर्व 2020 में भी पत्र लिखा था। बैबी हैप्पी कॉलेज के पास जंक्शन बस स्टैंड को अबोहर बाइपास पर शिफ्ट करने को लेकर जिला कलक्टर की अध्यक्षता में बैठक हुई थी। बैठक में जंक्शन का मुख्य बस स्टैंड अति सघन क्षेत्र में अवस्थित है, जिससे वाहनों के अत्यधिक आवागमन के कारण बाजार में भीड़ रहती है और जाम की स्थिति बनी रहती है। इससे आमजन को अत्यधिक परेशानी होती है। मुख्य बस स्टैंड के कारण भारी वाहनों के कारण यातायात व्यवस्था बाधित होती है। इस समस्या के समाधान के लिए मास्टर प्लान 2035 के अनुसार अबोहर बाइपास मार्ग पर बैबी हैप्पी कॉलेज के पास बस स्टैंड के लिए नगर परिषद की ओर से आरक्षित है। बस स्टैंड को अबोहर बाइपास पर शिफ्ट कर इस जगह पर पार्किंग स्थापित करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। रोडवेज ने पूर्व में यह दिया था तर्क रोडवेज के अधिकारी बस डिपो में ही बस स्टैंड का संचालन करना चाहता हैं। इनकी माने तो अबोहर बाइपास पर बस स्टैंड होने से प्रतिदिन 206 लीटर डीजल की खपत बढ़ेगी। वर्तमान में जंक्शन बस स्टैंड से रोजाना 103 गाडिय़ों का आवागमन है। अबोहर बाइपास पर बस स्टैंड शिफ्ट होने से साढ़े चार किलोमीटर की दूरी बढ़ेगी। एक बस की माइलेज भी चार किलोमीटर प्रति लीटर के करीब है। ऐसे में एक वर्ष में 80 लाख रुपए के डीजल की खपत अधिक होगी और बस स्टैंड में रोडवेज नगर परिषद को एक बस की एवज में प्रति चक्कर दस रुपए शुल्क देती है। वहीं अब नगर परिषद ने नए बस स्टैंड में ही बस डिपो तैयार करने की ड्राइंग तैयार करवाई है। तैयार हो चुकी है ड्रांइग अबोहर बाइपास पर प्रस्तावित नए बस स्टैंड की ड्राइंग तैयार हो चुकी है। इसमें डिपो के लिए भी जगह का निर्धारण किया गया है। इसके बदले में रोडवेज डिपो की जगह हैंडओवर करने का प्रस्ताव रखा जाएगा। जल्द ही रोडवेज डिपो के अधिकारियों की सहमति लेने के लिए प्रोपोजल भिजवाया जा रहा है। नए बस स्टैंड में इमारत दो मंजिला होगी, बस स्टैंड मेट्रो सिटी की तर्ज पर बनेगा। गणेशराज बंसल, सभापति, नगरपरिषद, हनुमानगढ़।