हापुड़। उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव शेरपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब से निकले स्टूडेंट्स को पास के ही एक पेड़ पर अजगर चढ़ता दिखाई दिया। यह देखते ही कॉलेज स्टूडेंट्स शोर मचाने लगे। चीखने की आवाज सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। लोगों ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस और वन विभाग को दी। वही लोग अजगर को पकडऩे का प्रयास करते दिखाई दिये।