UP News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक बड़ी कार्रवाई के दौरान यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हापुड़ पुलिस के साथ मिलकर मुठभेड़ में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर नवीन कुमार को ढेर कर दिया। यह मुठभेड़ हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के प्रीत विहार इलाके में हुई। मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल होने के बाद नवीन कुमार को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।