हरदोई. पूसी पूर्णिमा से फागुनी पूर्णिमा तक चलने वाला मेला अब अंतिम पड़ाव पर है माघ और फागुन दो माह तक चलने वाले इस मेले में होता है। राम और कृष्ण लीलाओं का मंचन, होली से पहले रावण का दहन होता है। मेला के मुख्य आयोजक पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राम प्रकाश शुक्ल बताते हैं कि करीब दो माह तक चलने वाले इस मेले की शुरूआत शहर के नुमाइश मैदान पर पूसी पूर्णिमा और समापन फागुनी पूर्णिमा पर होता है । करीब दो माह तक चलने वाले इस मेले में श्रीराम और श्रीकृष्ण की लीलाओं का मंचन होता है । दिन में रामलीला का मंचन तो शाम को कृष्ण लीलाओंं का मंचन होता है और होली से ठीक पहले रावण दहन होता है ।