4th Stage Cancer: पूर्व विधायक नवजोत कौर सिद्धू ने 4th स्टेज के कैंसर को मात दी। एक मुश्किल लड़ाई के बाद, वह अब क्लिनिकली कैंसर से मुक्त हो चुकी हैं। जानें उनकी डाइट और संघर्ष के बारे में, जिसमें नींबू पानी, कच्ची हल्दी, सेब का सिरका, और अन्य एंटी-इंफ्लेमेटरी फूड्स का अहम रोल था। इस प्रेरणादायक सफर को जानें, जो दिखाता है कि सही आहार और स्वस्थ जीवनशैली से कैंसर को हराया जा सकता है।