मार्वल कॉमिक्स की सुपरहीरो टीम एवेंजर्स पर बेस्ड हॉलीवुड फिल्म ‘एवेंजर्स : इन्फिनिटी वॉर’ का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। इसकी वजह है सुपरहीरोज के कारनामे, हैरान कर देने वाले एक्शन सीक्वेंस, अमेजिंग स्पेशल इफेक्ट्स, कॉमिक एलिमेंट्स और थ्रिलिंग सीक्वेंस। खास बात यह है कि इस फिल्म में एक, दो या तीन नहीं, बल्कि सुपरहीरोज की फौज है, जो बुराई का खात्मा करने के लिए एकजुट हुई है। फिल्म में शुरुआत से अंत तक काफी ट्विस्ट्स हैं, जो खूब मनोरंजन करते हैं। यही नहीं, क्लाइमैक्स भी अगले पार्ट की उत्सुकता जगा देता है।