नई दिल्ली। शादी पार्टी में अक्सर लोग नागिन डांस करते हुए दिख जाते हैं। कई लोग नाचने की खुमारी में इतना खो जाते हैं कि वे डीजे फ्लोर पर लोटने लगते हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों एक नया ही वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक शख्स नागिन डांस घोड़ी पर बैठकर कर रहा है। घोड़ी पर दूल्हा भी सवार है। ऐसे में शख्स इधर-उधर कलाबाजियां खाता हुआ नाचता दिखाई दे रहा है।