नई दिल्ली: वर्ल्ड रेसलिंग इंटरटेंमेंट में रसलमेनिया ( wwe wrestlemania ) के 35वें सीजन का आयोजन हुआ। यहां वैसे तो कई फाइट ( fight ) चर्चा में रही, लेकिन ट्रिपल एच और बटिस्टा की फाइट का नजारा कुछ अलग ही था। शुरूआत से ही ट्रिपल एच ( Triple H ) बटिस्टा पर हावी नजर आए। वहीं पहले ट्रिपल एच ने बटिस्टा पर कुर्सियों से वार किया, लेकिन फिर बटिस्टा ने ट्रिपल एच की हथौड़े से पिटाई शुरू कर दी। हालांकि, बटिस्टा ( Batista ) ने ट्रिपल एच पर चालाकी से हथौड़े द्वारा हमला किया। इसके साथ ही पिन आउट करके ट्रिपल एच ने ये मुकाबला जीत लिया।