दुनिया की सबसे लंबी जिप लाइन की सवारी करता दिखा ‘ऊंट’, देखें मजेदार वीडियो
Camel Ride Video : यूएई के रास अल खैमा में एक ऊंट दुनिया की सबसे लंबी जिपलाइन पर सवारी करते दिखा है। ऊंट रस्सियों के सहारे जीप लाइन से लटके हुए है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तहलका मचा रहा है। पहली नजर में वीडियो आपको काफी हैरान कर देगा। इसे अब तक 80,000 से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं।