नई दिल्ली। 14 फरवरी को पूरी दुनिया valentine day मना रही थी। ये दिन दो प्यार करने वालों का दिन है। लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें दिख रहा है Valentine Day इंसाने के अलवा जानवर भी मनाते हैं। दरअसल, इस वायरल वीडियो में कुत्तों प्यार का इजहार करते नजर आ रहे हैं । ये वीडियो Humor And Animals नाम के ट्विटर पेज पर यह वडियो शेयर किया गया है जिसके कैप्शन में लिखा है, ‘लव इन द एयर।’ ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।