नई दिल्ली। एक पक्षी का वीडियो ( Video ) ट्विटर ( Twitter ) पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि वह ‘दिव्य पक्षी जटायु’ है। लेकिन इस वीडियो के पीछे का सच कुछ ओर ही है। दरअसल इस वीडियो को रिवर्स इमेज सर्च पर करने के बाद पता चला कि यह 2014 का है। इस सर्च में 2014 में शेयर किए गए वीडियो के कई लिंक मिले। यह पक्षी एंडियन कॉन्डर ( Andean condor ) है।