नई दिल्ली: वीडियो में देखा जा सकता है कि दो लोग बैठकर चिप्स खा रहे थे, लेकिन तभी एक शख्स पीछे से आया और उसने शख्स के हाथ से चिप्स का पैकेट छीन लिया। फिर क्या बस शख्स कीचड़ में छटपटाने लगा और चिप्स का पैकेट मांगने लगा। वीडियो टिकटॉक पर काफी देखा जा रहा है।