चीन के वुहान से शनिवार सुबह 324 भारतीय वापस लौटे। इन 324 इंडियंस को स्क्रीनिंग के बाद आईटीबीपी ( ITBP ) और भारतीय सेना के सेंटर भेजा गया है। इसी बीच एक विडियो सामने आता है। इसमें मास्क पहनकर लोग नाचते दिखाई दे रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि यह विडियो मानेसर कैंप का है । जहां चीन से आए भारतीय लोगों को रखा गया है।