नई दिल्ली। टीचर्स को बेहतर ढ़ंग से स्टूडेंट्स को पढ़ाने के लिए प्रशिक्षण शिविर केंद्र लगाए जाते हैं। ऐसा ही एक कैम्प राजस्थान के जालोर के सायना ब्लॉक में भी लगाया गया। इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिवस में टीचर्स को ट्रेनिंग लेनी थी। मगर प्रशिक्षण केंद्र में शिक्षक ट्रेनिंग की जगह नागिन डांस करते नजर आएं। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक महिला शिक्षक जमीन पर लोटते हुए नागिन की तरह बलखा रही हैं। वहीं दो पुरुष शिक्षक रुमाल से बीन बजाते हुए दिखते हैं। मामले की जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी को मिलती है तो वे इसकी शिकायत संयुक्त निदेशक शिक्षा विभाग से करते हैं। मसले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया गया है।