नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर दो वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं, जिनमें पहला वीडियो है असम के एक ट्रैफिक पुलिस के सिपाही का। वीडियो में देखा जा सकता है कि बारिश काफी तेज हो रही है, लेकिन ये ट्रैफिक सिपाही अपनी जगह से बिल्कुल भी नहीं हिल रहा। वो इस मूसलाधार बारिश में भी अपनी ड्यूटी निभा रहा है। इस ट्रैफिक कॉन्सटेबल का नाम मिथुन दास है जिनकी लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। वहीं दूसरा वीडियो जो जमकर वायरल हो रहा है वो आंध्र प्रदेश का है। जहां विजयवाड़ा में नेता वाईएसआर जगनमोहन रेड्डी की बहन शर्मिला रोड शो कर रही थी, लेकिन इसी दौरान वहां मौजूद भीड़ में से किसी शख्स ने उनके हाथ से अंगूठी निकालने की कोशिश की। हालांकि, उन्होंने अपना हाथ पीछे खींच लिया और उनके हाथ से अंगूठी नहीं निकल पाई।