नई दिल्ली। इस सदी में साल 2020 कुदरती आपदाओं के लिए हमेशा याद रखा जाएगा। अगर प्राकृतिक आपदा की बात करें तो कोरोना वायरस से आई महामरी ने लाखों लोगों को अपने आगोश मे ले लिया। लेकिन कोरोना के अलावा साल 2020 में कुछ ऐसी प्राकृतिक आपदाएं दुनिया ने झेला जिन्हें दुनिया हमेशा याद रखेगी।
28 जनवरी का दिन कैरीबियन में आये भूकंप को दुनिया जल्द नहीं भुला पाएगी, इस दिन 7.7 तीव्रता का भूकंप आया था, भूकम्प इतना ज़बरदस्त था कि इसके झटके जमैका और क्यूबा तक महसूस किये गये थे। गनीमत यह रही कि 28 जनवरी को आये भूकंप से किसी की मौत तो नहीं हुई, पर इस भूकंप ने धरती के एक बड़े हिस्से को हिला डाला था। भूवैज्ञानिकों ने बताया कि भूकंप नॉर्थ अमेरिकन टेक्टोनिक प्लेट और कैरीबियन प्लेट के आपस में रगड़ कर खिसकने की वजह से आया था।