19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हुबली

बेलगावी में बहुजन जन आक्रोश सम्मेलन 8 को

भीम आर्मी राज्य छात्र इकाई के अध्यक्ष रघु सी. ने कहा कि भीम आर्मी राज्य छात्र इकाई की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर 8 दिसंबर को बेलगावी में बहुजन जनाक्रोश सम्मेलन के उपलक्ष्य में सुवर्ण सौधा चलो का आयोजन किया है।

Google source verification

भीम आर्मी राज्य छात्र इकाई के अध्यक्ष रघु सी. ने कहा
हुब्बल्ली. भीम आर्मी राज्य छात्र इकाई के अध्यक्ष रघु सी. ने कहा कि भीम आर्मी राज्य छात्र इकाई की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर 8 दिसंबर को बेलगावी में बहुजन जनाक्रोश सम्मेलन के उपलक्ष्य में सुवर्ण सौधा चलो का आयोजन किया है। शहर में सोमवार को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए रघु ने कहा कि सम्मेलन में राज्य सरकार जाति जनगणना के आंकड़े तुरंत जारी करने, सरकारी क्षेत्रों के निजीकरण पर रोक लगाने, महिला सशक्तीकरण को अधिक प्राथमिकता दने, छात्रों की संख्या के अनुसार सर्वसुविधायुक्त छात्रावासों की घोषणा करने, राज्य सरकार देवदासी प्रथा पर पूरी तरह से रोक लगाने, राज्य सरकार आउटसोर्स नियोजन प्रक्रिया पर पूरी तरह रोक लगाने और अन्य मांगों को पूरा करने की मांग की जाएगी।

उन्होंने कहा कि बल्लारी से बेलगावी के सुवर्ण विधान सौधा के लिए 24 नवंबर से पदयात्रा निकाली गई है। सोमवार को इस पदयात्रा के हुब्बल्ली पहुंचने पर भीम आर्मी समेत विभिन्न दलित संगठनों ने भव्य स्वागत किया।

संवाददाता सम्मेलन में शंकर अजमनी, नूरंदप्पा हेगड़े, मंजुनाथ गुडिमनी, हनुमंत बेल्लारी, खेदर बल्लारी आदि मौजूद थे।