उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा
हुब्बल्ली. उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर के आने से कांग्रेस पार्टी को मजबूती मिली है। पार्टी उनके अनुभव और ऊर्जा का लाभ उठाएगी। पार्टी उनके साथ रहेगी।
शहर के बादामी नगर में शेट्टर के आवास का दौरा करने के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए शिवकुमार ने कहा कि पार्टी को शेट्टर, श्रीनिवास और लक्ष्मण सवदी से बड़ी ताकत मिली है। राजनीति में हार-जीत सामान्य है। मैंने शेट्टर और सवदी को आलाकमान और एआईसीसी अध्यक्ष के संदेश से अवगत कराया है। हमने शेट्टर से आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी और संगठन के बारे में बात की। पार्टी शेट्टर के साथ रहेगी। हम शेट्टर के साथ हैं। हमें वरिष्ठों का आदेश है। शेट्टर को दर्जा देने के मुद्दे पर हम एक ही बात कहेंगे कि पार्टी उनके साथ रहेगी। हम इस मामले में कुछ भी गोपनीय नहीं रखेंगे।
मुश्किल वक्त में सवदी, शेट्टर हमारी पार्टी में आए और हमें ताकत दी
उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने आश्वासन दिया कि कांग्रेस उन नेताओं का साथ कभी नहीं छोड़ेगी जिन्होंने कठिन समय में कांग्रेस पार्टी को ताकत दी है। पार्टी हमेशा उनके साथ खड़ी रहेगी। चुनाव के बाद हमारे पास उनसे बात करने का समय नहीं मिला था। इसके चलते वे उनसे मिलने आए हैं। सवदी और शेट्टर नेता हैं कार्यकर्ता नहीं। हमारा उन्हें छोडऩे का कोई सवाल ही नहीं है।
क्या वे मंत्री पद नहीं मिलने से नाराज हैं? इस सवाल पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शिवकुमार ने कहा कि कोई नाराज नहीं हुए हैं। हमें नहीं पता कि लक्ष्मण सवदी मंत्री पद की उम्मीद कर रहे थे परन्तु हम इतना ही कहेंगे कि कांग्रेस पार्टी किसी को निराश नहीं करेगी।
उन्होंने कहा कि पिछली सरकार की गलतियों की हमने हर स्तर पर निंदा की और जनता के सामने रखा है। देश की जनता बदली है और हमें मौका दिया है। भगवान न तो आशीर्वाद देता है और न ही श्राप देता है। अनुमति देता है। अब जब हमें वह अवसर मिला है तो हम उसका कुशलता से उपयोग करेंगे और सुशासन देंगे।
शेट्टर से की गोपनीय चर्चा
उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कांग्रेस नेता जगदीश शेट्टर के आवास पर शेट्टर के साथ नाश्ता किया। इस दौरान नेताओं के बीच आधे घंटे से अधिक समय तक गुप्त चर्चा हुई। मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर, सतीश जारकिहोली और विधायक एन.एच. कोनरड्डी मौजूद थे।
शेट्टर के कांग्रेस में शामिल होने से राज्य में कांग्रेस सत्ता में आई है। स्थानीय नेताओं और समर्थकों ने दबाव बनाया है कि उन्हें पार्टी में उचित दर्जा देना चाहिए। शेट्टर ने हाल ही में कहा था कि वे सही स्थिति का इंतजार करेंगे। इसके चलते डी.के. शिवकुमार के दौरे को लेकर शेट्टर के समर्थकों में जिज्ञासा बनी हुई है।
कांग्रेस नेता, कार्यकर्ता और शेट्टर के समर्थक बड़ी संख्या में शेट्टर के आवास के सामने जमा हुए थे।
…….
अरे लक्ष्मी को बलाइए, डीके शिवकुमार ने कोनरड्डी को लगाई डांट!
डीसीएम शिवकुमार ने किया मंत्री लक्ष्मी हेब्बलकर का इंतजार
हेब्बलकर के आने के बाद डीसीएम ने शुरू की बात
हुब्बल्ली. हुब्बल्ली उस घटना का गवाह बना जहां डीसीएम डीके शिवकुमार ने विधायक एनएच कोनरड्डी को हे लक्ष्मीना करीरी (लक्ष्मी को बुलाइए) कहते हुए डांटा। डीके शिवकुमार ने कुछ देर महिला एवं बाल कल्याण मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर का इंतजार किया और उनके आने के बाद मीडिया से बातचीत शुरू की।
पूर्व सीएम जगदीश शेट्टर के घर से सबसे पहले निकलने वाले डीसीएम डीके शिवकुमार मीडिया के सामने आकर खड़े हो गए परन्तु मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर अभी तक शेट्टर के घर से बाहर नहीं निकली थीं। इस पर थोड़ा गुस्सा दिखाते हुए डीके शिवकुमार ने नवलगुंद विधायक एनएच कोनरड्डी को लक्ष्मीना करीरी (लक्ष्मी को बुलाइए) कहकर डांटा। तभी एनएच कोनरड्डी ने डीसीएम से कहा कि मैडम अंदर हैं आने में और देर होगी। डीसीएम ने विधायक एनएच कोनरड्डी को एक बार फिर लक्ष्मीना कारीरी (लक्ष्मी को बुलाइए) कहा। इसके बावजूद मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर बाहर नहीं आईं।
इसी दौरान लोक निर्माण मंत्री सतीश जारकिहोली बाहर आए और डीसीएम डीके शिवकुमार को बोलने की सलाह दी। तब तक मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर पहुंची और शामिल हुईं। मंत्री हेब्बालकर के आते ही डीके शिवकुमार ने मीडिया को बयान देना शुरू किया।