प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना
हुब्बल्ली.विधान परिषद सदस्य, पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस नेता जगदीश शेट्टर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही रसोई गैस की कीमत कम की है।
शहर के शबरी नगर में बुधवार को गृहलक्ष्मी योजना का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए शेट्टर ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार नौ साल से केंद्र में शासन कर रही है।
अगर लोगों को चिंता थी तो रसोई गैस के दाम बढ़ाने की जरूरत क्या थी? इतने वर्षों से जो चिंता नहीं थी, क्या अब अचानक आ गई है? एक हजार रुपए की वृद्धि कर मात्र 200 रुपए घटाए हैं। यह एक चुनावी हथकंडा है और लोग इस पर विश्वास करने की स्थिति में नहीं हैं। अगर इतनी ही चिंता थी तो इसे 600-800 तक कम करना चाहिए था।
उन्होंने कहा कि रसोई गैस की कीमत में कमी और कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव के माहौल को देखते हुए दिसंबर में ही लोकसभा चुनाव हो सकते हैं। एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि मुफ्त योजना मत दीजिए (रबड़ी मत बांटो)। बीजेपी ने मध्य प्रदेश में मुफ्त योजना की घोषणा की है। चुनाव नजदीक आते ही और अधिक मुफ्त योजनाओं की घोषणा करेंगे तो भी कोई आश्चर्य की बात नहीं है। इनकी कथनी और करनी में बहुत फर्क है।
शेट्टर ने कहा कि प्रदेश भाजपा बिना नेता की पार्टी बन गई है। वहां के कई नेता हमारे संपर्क में हैं। फिलहाल भाजपा में सन्नाटा पसरा हुआ है और अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस धारवाड़ निर्वाचन क्षेत्र सहित कम से कम 15 सीटें जीतेगी।