मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या ने कहा…
हुब्बल्ली. मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या ने कहा कि मंत्रियों के खिलाफ विधायकों के नाराज होने के बारे में हमें कोई जानकारी नहीं है। विधायकों की ओर से भी कोई शिकायत नहीं मिली है।
हुब्बल्ली हवाई अड्डे पर मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीएम सिद्धरामय्या ने कहा कि सरकार बने अभी दो महीने ही हुए हैं। अभी तक किसी ने इसकी शिकायत नहीं की है।
राज्य भर में कई जगहों पर बारिश हुई है। जून में कम बारिश हुई थी, लेकिन जुलाई में यह सामान्य से थोड़ी अधिक है। टीमों में मंत्री अलग-अलग जिलों में जाएंगे। राज्य के सभी हिस्सों में अच्छी बारिश हो रही है। उन्होंने कहा कि हावेरी जिले में किसानों की जान जाने की खबरें हैं। 6 से 7 किसानों की जान चली गई है। इसके चलते सर्वे यहीं से किया जाएगा। जिन क्षेत्रों में अधिक वर्षा हुई है, उनका सर्वेक्षण करने के लिए एक टीम का गठन किया जाएगा।
सिद्धरामय्या ने कहा कि कर्नाटक वन और ग्राम वन केंद्रों पर नि:शुल्क तौर पर गृहलक्ष्मी योजना के लिए आवेदन सौंपना चाहिए। अगर किसी ने पैसे लेने की शिकायत दर्ज कराई तो ऐसे व्यक्ति के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कराया जाएगा। कानून पर्यटन मंत्री एचके पाटिल, कृषि मंत्री एन. चलुवराय स्वामी, श्रम और जिला प्रभारी मंत्री संतोष लाड, विधान परिषद के सदस्य जगदीश शेट्टर, विधायक एनएच कोनरेड्डी, प्रसाद अब्बय्या, कांग्रेस नेता अनिलकुमार पाटील, एएम हिंडसगेरी, पारसमल जैन, मेहमूद कोलूर, शरणप्पा कोटगी समेत अधिकारी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री और मंत्री करेंगे बारिश प्रभावित जिलों का दौरा
मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या और उनके कैबिनेट सहयोगी स्थिति का आकलन करने के लिए बारिश प्रभावित जिलों का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री ने 26 जुलाई शाम को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों के जिलाधिकारियों और जिला पंचायत अधिकारियों (सीईओ) की बैठक भी बुलाई है। इस दौरान मौसम के हालात और फसलों की स्थिति का आकलन किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को कहा कि वे और उनके कैबिनेट सहयोगी स्थिति का आकलन करने के लिए राज्य के विभिन्न हिस्सों का दौरा करेंगे। इसके लिए कई टीमों का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि वे हावेरी जिले की स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं। अब वे उडुपी, मेंगलूरु, उत्तर कन्नड़ और अन्य जिलों में भी जाएंगे। उनके साथ कृषि मंत्री एन.चेलुवरायस्वामी हैं। राजस्व मंत्री कृष्ण बैरेगौड़ा कोडुगू गए हैं।