19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हुबली

पटाखा संग्रहण, बिक्री गोदामों का अधिकारियों ने किया औचक दौरा

ड़ के तहसीलदार दोड्डप्पा हूगार और सहायक पुलिस आयुक्त प्रशांत सिद्दनगौडर के नेतृत्व में राजस्व, पुलिस और अग्निशमन विभाग के अधिकारियों की टीम ने बुधवार रात्रि धारवाड़ शहर के लाइसेंसधारियों के पटाखे संग्रह और विक्रेताओं के गोदामों का औचक दौरा कर निरीक्षण किया और नियमानुसार उठाए गए सुरक्षा उपायों की समीक्षा की।

Google source verification

सुरक्षित मानकों के पालन के दिए निर्देश
हुब्बल्ली. धारवाड़ जिलाधिकारी गुरुदत्त हेगड़े और हुब्बल्ली-धारवाड़ महानगर की पुलिस आयुक्त रेणुका सुकुमार के निर्देश पर, धारवाड़ के तहसीलदार दोड्डप्पा हूगार और सहायक पुलिस आयुक्त प्रशांत सिद्दनगौडर के नेतृत्व में राजस्व, पुलिस और अग्निशमन विभाग के अधिकारियों की टीम ने बुधवार रात्रि धारवाड़ शहर के लाइसेंसधारियों के पटाखे संग्रह और विक्रेताओं के गोदामों का औचक दौरा कर निरीक्षण किया और नियमानुसार उठाए गए सुरक्षा उपायों की समीक्षा की।

बेंगलूरु में पटाखा गोदाम दुर्घटना के चलते राज्य सरकार ने जिला प्रशासन और पुलिस विभाग को सभी पटाखा गोदामों और विक्रेताओं के गोदामों और दुकानों का दौरा कर निरीक्षण करने, लाइसेंस में उल्लिखित सभी शर्तों का पालन करने और नियमानुसार कदम उठाए गए आवश्यक सुरक्षा उपायों की समीक्षा कर उचित कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

इसके अनुसार, बुधवार रात राजस्व, पुलिस और अग्निशमन विभाग के अधिकारियों की टीम ने धारवाड़ शहर के सवदत्ती रोड मेदारा ओनी स्थित पटाखा गोदाम, सप्तापुर रोड श्रीनगर क्रॉस स्थित गोदाम, रामाश्रय बुक डिपो रोड पर स्थित पटाखा गोदाम, मदिहाल रोड स्थित गोदाम, केलगेरी रोड स्थित गोदाम का औचक अप्रत्याशित दौरा कर संयुक्त निरीक्षण किया।