18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हुबली

विकलांगों को अवसर उपलब्ध कराए समाज

विधायक महेश टेंगिनकाई ने कहा कि दिव्यांगों के प्रति दया-उदासीनता न रखें। समाज को उनके लिए अवसर उपलब्ध कराने चाहिए। अवसर पैदा होने पर ही विकलांग लोग विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल कर सकते हैं।

Google source verification

विधायक महेश टेंगिनकाई ने कहा
विश्व विकलांग दिवस कार्यक्रम
हुब्बल्ली. विधायक महेश टेंगिनकाई ने कहा कि दिव्यांगों के प्रति दया-उदासीनता न रखें। समाज को उनके लिए अवसर उपलब्ध कराने चाहिए। अवसर पैदा होने पर ही विकलांग लोग विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल कर सकते हैं।

हुब्बल्ली के इंदिरा ग्लास हाउस परिसर में आयोजित विश्व विकलांग दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन कर टेंगिनकाई ने कहा कि सुदाचंद्रन, मालती होल्ला, हमारे जिले ही जिले के देवप्पा मोरे और कई अन्य लोगों ने महान उपलब्धियां हासिल की हैं और विकलांगों को प्रेरित करने का कार्य कर रहे हैं।

दिव्यांगों के विकास के लिए काम करने वाले मालतेश कुर्तकोटी, रूपा मुगली, जट्टप्पा पुजार, अंबिका मस्की, श्रीशैल सवदत्ती, गणेश शागोटी आदि को सम्मानित किया गया। खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने वाले दिव्यांग बच्चों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक पद्मावती जी., उत्तर कर्नाटक सक्षम प्राधिकरण के अध्यक्ष एसबी. शेट्टी, इनर व्हील क्लब हुब्बल्ली वेस्ट की अध्यक्ष विजयलक्ष्मी के., आईके लक्कुंडी, डीडी मेचेनवर, गुरु लक्कुंडी और अन्य उपस्थित थे। जिला विकलांग कल्याण विभाग अधिकारी के. जगदीश ने स्वागत किया। शिक्षक अन्नप्पा कोली ने कार्यक्रम का संचालन कर धन्यवाद ज्ञापित दिया। जिला प्रशासन, जिला पंचायत, हुब्बल्ली-धारवाड़ महानगर निगम, युवा सशक्तिकरण एवं खेल विभाग, किम्स-आशा किरण, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण, विकलांग एवं वरिष्ठ नागरिक सशक्तिकरण विभाग, इनर व्हील क्लब हुब्बल्ली-पश्चिम, सक्षम उत्तर कर्नाटक प्रांत की ओर से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था।