22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंदौर

सड़क पर उतरीं 50 ट्रेनी एयर होस्टेस, इशारों में बताया ट्रैफिक नियम

Indore News: ट्रैफिक के विशेष अभियान में 50 ट्रेनी एयर होस्टेस ने भाग लिया और वाहन चालकों को बिल्कुल विमान की शैली में इशारों के माध्यम से ट्रैफिक नियमों का संदेश दिया। जिस प्रकार हवाई यात्रा के दौरान एयर होस्टेस यात्रियों को सुरक्षा नियमों की जानकारी देती हैं।

Google source verification

Indore News : ट्रैफिक पुलिस यातायात नियमों को पालन करवाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। इसी के चलते गुरुवार को अनूठे अंदाज में जागरुकता अभियान चलाया गया। इस दौरान पलासिया चौराहे पर ‘अक्शा’ एयर होस्टेस ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के साथ मिलकर कार्यक्रम किया। ट्रैफिक के विशेष अभियान में 50 ट्रेनी एयर होस्टेस ने भाग लिया और वाहन चालकों को बिल्कुल विमान की शैली में इशारों के माध्यम से ट्रैफिक नियमों का संदेश दिया। जिस प्रकार हवाई यात्रा के दौरान एयर होस्टेस यात्रियों को सुरक्षा नियमों की जानकारी देती हैं। ट्रेनी एयर होस्टेस(Air Hostesses) ने रेड सिग्नल पर रुकने, सीट बेल्ट पहनने, हेलमेट का उपयोग करने और ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग न करने जैसे महत्वपूर्ण नियमों की जानकारी इशारों में दी।