इंदौर. हर किसी शख्स की कोई खास हॉबी होती है, किसी को गाना सुनना पसंद होता है तो किसी को सुनाना। गाना सुनना, किताबें पढऩा, शायरी लिखना और डांस करना ये सारे आम शौक हैं। कुछ शौक ना उम्र की सीमा देखते हैं ना ही कोई और बंधन। शहर की 80 साल की बुुजुर्ग महिला का जब ये शौक आपको पता चलेगा तो आप भी हैरान रह जाएगें कि किस तरह इतनी उम्र में भी ये महिला खुद को और अपनी इस हॉबी को मेंटेन कर रही है।
ऑटो चलाना है हॉबी
शहर की स्कीम नंबर 74 में रहने वाली 80 वर्षीय द्रोपदी चंदानी एक रिटायर आर्मी ऑफिसर की पत्नी है। वे बताती है कि जिस तरह लोगों को साइकलिंग और राइडिंग करना पसंद होता है, उसी तरह मुझे ऑटो चलाने पसंद करती हूं। कई बार लोग जब मेरी इस हॉबी के बारे में सुनते है तो आश्चर्यचकित रह जाते है। उन्हे यकीन नहीं होती कि इस उम्र में भी मैं खुद ऑटो चलाती हूं। 80 साल की उम्र में लोगों को चलने में मुश्किल होने लगती है लेकिन मुझे ऑटो चलाने में भी कोई परेशानी नहीं होती है।
शॉपिंग हो या ट्रेवलिंग ऑटो है पहली पसंद
बुजुर्ग महिला ने बताया कि जिस तरह लोग घर में अपना पर्सनल व्हीकल इस्तेमाल करते हैं। मैं भी उसी तरह शॉपिंग से लेकर बैंकिंग हर काम के लिए ऑटो का ही इस्तेमाल करती हूं। मैं ऑटो सिर्फ इसीलिए चलाती हूं क्योंकि मुझे हमेशा से ही कुछ डिफरेंट करना पसंद है।
लगभग सालों से चला रहीं है ऑटो
वे बताती है कि लगभग 25 सालों से वे ऑटो चला रही हूं। उन्होने साल १९९४ में पहली बार ऑटो चलाने की शुरुआत की थी। उन्होने बताया कि वे इंदौर से पहले कुछ समय के लिए बैंगलुरु में भी रही है और वहां भी वे ऑटो चलाती थी। मुझे अपनी फैमिली और बच्चों को ऑटो में घुमना बेहद पसंद है। ऑटो चलाना मेरी हॉबी है मैं पब्लिक सर्विस के लिए इसका इस्तेमाल नहीं करती हूं।
(Video : रवींद्र सेठिया फोटो जर्नलिस्ट )