इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में 8 जुलाई को कपड़ा व्यापारी के घर में दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में आरोपी और भी घटनाओं का खुलासा कर सकते है।
ये है मामला
शहर में बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने को लेकर एक तरफ जहां 8 जुलाई की दोपहर में पुलिस ने रविंद्र नाट्य गृह में बैठक रखी थी, तभी बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए शहर का पॉश इलाका उषा नगर में हथियारों से लैस चार बदमाशों ने कपड़ा व्यवसायी लोकेश चोपड़ा के केसर मल्टी स्थित चौथी मंजिल पेंटहाउस पर दोपहर के समय धावा बोल दिया था परिवार की दो महिलाओं 3 साल के बच्चे और कामवाली बाई को बंधक बनाया था और बंदूक की नोक पर जेवरात और हजारों की नकदी लूट ले गए थे।इसके बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए उनपर इनाम भी रखा गया था।