अवैध कॉलोनियों में नागरिक अधोसंरचना देने के लिए 23 मई को नगर निगम कार्रवाई शुरू करेगा। रवींद्र नाट्यगृह में इसके लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। इस कार्यक्रम को लेकर महापौर पुष्यमित्र भार्गव, निगम योजना शाखा प्रभारी राजेश उदावत ने एक बैठक निगम अफसरों और जनप्रतिनिधियों की बुलाई थी। जिसमें अवैध कॉलोनियों से जुड़ी समीक्षा की गई है। साथ ही बची हुई कॉलोनी में जल्द से जल्द कार्रवाई पूरी करने के लिए कहा गया है।