इंदौर. शहर की गौरवशालरी परंपरा को एक बार फिर इंदौर की जनता ने सिर माथे पर बैठाकर चूमा है। शहर के हर हिस्से में होली का उत्साह देखने को मिला। गली-मोहल्ले से लेकर मुख्य सडक़ों तक पर हुरियारों की टोली जुटे दिखे। कहीं डीजे पर बजते गानों पर टोलियां मटक रही थी तो कहीं पर पारंपरिक फाग गीत गाए जा रहे थे। इंदौर की रंगपंचमी के जो रंग इस बार देखने को मिले, वह इसके पहले कभी नहीं देखे गए। जगह-जगह मुट्ठी भर-भरकर रंग उड़ाए जा रहे थे।