दुनियाभर में फेमस है इंदौर के खजराना गणेश, आप भी करें दर्शन
Khajrana Ganesh Temple INDORE: इंदौर में खजराना गणेश मंदिर में सभी की मनोकामना पूरी होती है। यह मंदिर काफी प्राचीन है। परम्परा है कि जो भी भक्त श्रीगणेश जी के पीठ पर उल्टा स्वास्तिक (सातिया) बनाता है उसकी मनोकामना जल्दी पूरी होती है, बाद में उसे सीधा भी बनाना पड़ता है। हर बुधवार को यहां दिनभर में करीब 10 हजार श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं।