इंदौर. विधानसभा चुनावों के पहले कांग्रेस लगातार राज्य सरकार को लेकर हमलावर बनी हुई है। कसरावद से कांग्रेस के विधायक सचिन यादव ने शुक्रवार को इंदौर में किसानों की बात रखते हुए राज्य सरकार पर कई आरोप लगाए। इंदौर में प्रेस कांफ्रेस करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने किसानों को लेकर जो दावे कर रही है वो पूरी तरह से झूठे हैं।
यादव ने आरोप लगाया कि किसान कल्याण और कृषि विभाग से जुड़ी केंद्र सरकार से प्रायोजित 20 से ज्यादा योजनाओं में राज्य सरकार ने एक पैसा भी खर्चा नहीं किया है। इनमें कृषि विकास योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, सबमिशन ऑन फार्म वाटर मैनेजमेंट, कृषि वानिकी सबमिशन और स्वाइल हेल्थ कॉर्ड जैसी किसानों से जुड़ी प्रमुख योजना हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि 2021-22 में केंद्र की कृषि से जुड़ी योजनाओं का 52.20 फीसदी राशि ही राज्य सरकार ने खर्चा की, जबकि कांग्रेस की सरकार में इन योजनाओं का 100 फीसदी पैसा खर्चा किया गया था।